इंडिया ग्रिड (India Grid) तीन ऊर्जा ट्रांसमिशन संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी अपनी स्पॉन्सर स्टरलाइट पावर ग्रिड वेंचर्स से 1,490 करोड़ रुपये में इन संपत्तियों को खरीदेगी। इससे कंपनी का वार्षिक डिस्ट्रिब्यूशन 11.00 से 4% बढ़ कर 11.44 प्रति यूनिट हो जायेंगा।
बीएसई में इंडिया ग्रिड का शेयर 94.93 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 95.99 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.57 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 95.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)