सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को न्यूजीलैंड में 1 उत्पाद पेटेंट प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह पेटेंट न्यूरोडीजनरेटिव बीमारियों से संबंधित परेशानियों के इलाझ के लिए नयी केमिकल इन्टिटीज (एनसीई) के लिए मिला। यह पेटेंट 2034 तक वैध रहेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की बढ़त हुई है। बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 181.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 181.85 रुपये पर खुला और 198.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.35 बजे यह 9.50 रुपये या 5.25% की बढ़त के साथ 190.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)