वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) 17.10% की ब्याज दर पर 25 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त करेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में ईसीएल फाइनेंस से 25 करोड़ रुपये का ऋण लेने की मंजूरी दे दी। दूसरी तरफ बीएसई में वैस्कॉन इंजीनियर्स का शेयर पिछले बंद के भाव के मुकाबले आज सपाट 34.70 रुपये पर खुला है। 35.25 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 10.50 बजे यह 0.40 रुपये या 1.15% की मजबूती के साथ 35.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)