भारत की दूसरी सबसे बड़ी टायर निर्माता अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की है।
कंपनी ने क्यूआईपी के जरिये 6.3 करोड़ शेयरों को 238 रुपये प्रति के भाव पर जारी करके यह रकम जुटायी है। इस आवंटन से कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 57.2 करोड़ रुपये हो गयी है।
उधर बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 237.70 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 239.00 रुपये पर खुला और 242.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.10 रुपये या 1.72% की बढ़त के साथ 241.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)