तमिलनाडु सरकार के मनोरंजन कर घटाने के फैसले का आईनॉक्स लीजर (Inox Leisure) के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला।
राज्य सरकार ने तमिलनाडु में मनोरंजन कर 19% से घटा कर 8% कर दिया, जिसके बाद आयी मजबूती से आईनॉक्स लीजर ने एक महीने का उच्च स्तर छुआ। बीएसई में आईनॉक्स लीजर का शेयर 234.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 231.05 रुपये पर खुला और 247.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.90 रुपये या 3.80% की मजबूती के साथ 243.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)