साल दर साल आधार पर बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 13.3% बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा 575.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 652.30 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 5,919.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,561 करोड़ रुपये रही। इस बीच आज बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 5,350.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 5,375.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.38 बजे यह 30.95 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 5,381.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)