साँवरिया कंज्यूमर (Sanwaria Consumer) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

साँवरिया कंज्यूमर (Sanwaria Consumer) का शेयर 10% की बढ़त के साथ आज ऊपरी सर्किट पर पहुँचा।

कंपनी ने एक्सचेंजों को स्पष्टकरण दिया कि 4 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में निवेश किया है। इन निवेशकों में सिटी ऑफ न्यू यॉर्क ग्रुप ट्रस्ट, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, मॉर्गन स्टेनले (फ्रांस) एस.ए. और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं। उधर बीएसई में साँवरिया कंज्यूमर के शेयर ने पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 14.11 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में यह 15.52 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका 52 हफ्तों का शिखर भी है। कारोबार के अंत में यह 1.41 रुपये या 9.99% की मजबूती के साथ 15.52 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)