पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) का मुनाफा 40% घट गया।
बैंक को 387.76 करोड़ रुपये की तुलना में 233.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। साथ ही आईडीएफसी बैंक की कुल आमदनी भी 2,493.04 करोड़ रुपये से 5.13% गिर कर 2,365.06 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि इस दौरान इसकी शुद्ध ब्याज आय 2,083 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.56% बढ़त के साथ 2,219.83 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर 57.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 58.05 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 0.50 रुपये या 0.88% की मजबूती के साथ 57.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)