सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शुद्ध लाभ में जोरदार उछाल

सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 15.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका लाभ 536% कम 2.5 करोड़ रुपये रहा था। साल दर साल आधार पर इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 138.3 करोड़ रुपये से 23.71% बढ़ कर 171.1 करोड़ रुपये हुई। उधर बीएसई में सागर सीमेंट्स के शेयर ने 846.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में तेजी के साथ 876.00 रुपये पर शुरुआत की और 895.45 रुपये का शिखर छुआ। इसके बाद करीब 1.40 बजे इसमें 14.05 रुपये या 1.66% की बढ़ोतरी के साथ 860.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)