इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बैंक ने 10 रुपये प्रति वाले 23,440 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जो कि हर मामले में इसके मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे। दूसरी ओर बीएसई में आज सुबह इंडसइंड बैंक के शेयर ने 1,617.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 1,625.00 रुपये पर शुरुआत की। 1,643.90 रुपये का शिखर छूने के बाद अंत में यह 7.50 रुपये या 0.46% की मजबूती के साथ 1,624.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)