सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) को जुलाई-सितंबर में हुआ घाटा

सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) ने 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये।

नतीजों के मुताबिक कंपनी को 62.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 15.01 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में सन फार्मा की कुल आय 16.35 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसकी आय 83.47% ज्यादा 98.93 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में सन फार्मा एडवांस्ड का शेयर 24.35 रुपये या 6.85% की बढ़त के साथ 379.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 431.00 रुपये और निचला स्तर 273.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)