सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) को मिली शेयरधारकों की मंजूरी

शुक्रवार को सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में निदेशक समूह ने तरजीही आधार पर प्रमोटर और प्रमोटर समूहों को 1 रुपये प्रति वाले 46,67,697 इक्विटी शेयरों को 322.50 रुपये अधिमूल्य के साथ 323.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित करने की मंजूरी दी। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में सनटेक रियल्टी का शेयर 8.70 रुपये या 2.45% की कमजोरी के साथ 346.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 389.15 रुपये और निचला स्तर 86.98 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)