ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से चेतावनी पत्र मिला, जिसके बाद इसका शेयर 15% से अधिक गिरावट के साथ 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
ल्युपिन को यूएसएफडीए ने इसकी गोवा तथा इंदौर में स्थित फॉर्म्युलैशन उत्पादन इकाइयों के लिए चेतावनी पत्र दिया है। इससे पहले ल्युपिन को यूएसएफडीए ने गोवा इकाई के लिए 3 फॉर्म 483 पर्यवेक्षण और इंदौर इकाई के लिए 6 फॉर्म 483 पर्यवेक्षण सौंपे थे, जिनके जवाब में कंपनी ने निराशा जतायी थी। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,034.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,041.10 रुपये पर खुला। 1 बजे तक लाल रेखा के करीब रहने के बाद चेतावनी पत्र मिलने की खबर से तीखी गिरावट के साथ ल्युपिन का शेयर 851.20 के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.40 बजे यह 179.65 रुपये या 17.36% की कमजोरी के साथ 855.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)