आमदनी घटने के बावजूद बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 8.7% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 109 करोड़ रुपये के मुकाबले 115.4 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच बीएचईएल की शुद्ध आमदनी 6,893.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.9% गिरावट के साथ 6,297 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.76% घट कर (1.5%) रहा। दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 98.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 99.50 रुपये पर खुला। गिरावट के रुख के बीच करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयरों में 4.00 रुपये या 4.04% की कमजोरी के साथ 94.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)