23.2% अधिक रहा महानगर गैस (Mahanagar Gas) का शुद्ध लाभ

साल दर साल आधार पर महानगर गैस (Mahanagar Gas) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 23.2% बढ़त हुई।

पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 102.2 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 2017 की समान अवधि में 124.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। महानगर गैस की शुद्ध आमदनी 589.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.4% की बढ़त के साथ 588 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 22.4% की वृद्धि के साथ 226 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6.28% बढ़ कर 38.4% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में महानगर गैस का शेयर 1,254.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,255.05 रुपये पर खुला और 1,268.40 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 22.85 रुपये या 1.82% की कमजोरी के साथ 1,231.85 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)