वेलस्पन इंडिया (Welspun India) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 100.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 151.03 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालाँकि इस दौरान वेलस्पन इंडिया की शुद्ध आमदनी 1,790 करोड़ रुपये से 10.2% घट कर 1,607 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही कंपनी का एबिटा 26.2% घट कर 412.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5.54% घट कर 25.6% रह गयी। इसके बाद आज बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर 67.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 68.20 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे के करीब यह 1.95 रुपये या 2.90% की मजबूती के साथ 69.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)