खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जस्ट डायल, रिलायंस होम फाइनेंस, अमारा राजा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
एसआरएफ - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16% बढ़त के साथ 102.76 करोड़ रुपये रहा।
बीएलएस इंटरनेशनल - 197% वृद्धि के साथ कंपनी का तिमाही मुनाफा 26.7 करोड़ रुपये रहा।
जस्ट डायल - गूगल जस्ट डायल का व्यवसाय हासिल करने के लिए वार्ता कर रही है।
जायडस - बिना इजाजत की दवा के लिए कंपनी को जाँच का सामना करना है।
रिलायंस होम फाइनेंस - रिलायंस होम फाइनेंस क्यूआईपी के माध्यम से वित्त जुटायेगी।
जेके पेपर - कंपनी शेयरधारकों को इक्विटी शेयर आवंटित करने पर विचार करेगी।
अमारा राजा - पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अमारा राजा का मुनाफा 6.6% घटा।
फ्यूचर लाइफस्टाइल - कंपनी डिबेंचरों के माध्यम से 350 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
आज तिमाही नतीजे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, मदरसन सूमी, डीएलएफ, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इलाहाबाद बैंक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एबीएम इंटरनेशनल। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)