आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,106.80 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
इसकी तुलना में कंपनी को पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 90.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 9,300.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.65% की गिरावट के साथ 7,565.5 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी की आमदनी में गिरावट और घाटा होने के कारणों में कॉल शुल्क में 9.9% और मोबाइल डैटा शुल्क में 49.2% की गिरावट होना शामिल है। इसके साथ ही तिमाही दर तिमाही आधार पर आइडिया की प्रति ग्राहक आय भी 141 करोड़ रुपये से 6.6% घट कर 132 करोड़ रुपये रह गयी। दूसरी ओर बीएसई में आइडिया सेलुलर का शेयर 97.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 99.90 रुपये पर खुला, मगर कमजोर नतीजों से इसमें गिरावट आयी। करीब 10.50 बजे यह 3.00 रुपये या 3.09% की कमजोरी के साथ 94.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)