हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के शेयर में जोरदार उछाल

आज हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।

कंपनी के शेयर में आज जोरदार उछाल डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड द्वारा इसकी 1.2% हिस्सेदारी (18.9 लाख शेयर) खरीदे जाने की खबर से आयी। कंपनी का शेयर 750.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 760.00 रुपये पर खुला और 20% उछाल के साथ 901 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा, जो इसका आज का ऊपरी सर्किट भी है। इसके बाद करीब 2 बजे भी कंपनी के शेयरों में 150.15 रुपये या 20% की उछाल के साथ 901 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)