लगातार 5 कारोबारी सत्रों में गिरने के बाद आज भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का शेयर 3% से अधिक मजबूत हुआ है।
एक प्रमोटर कंपनी द्वारा इसकी 4.5% हिस्सेदारी की डिस्काउंट पर बिकवाली की खबर से पाँच सत्रों में इसमें 13% से अधिक कमजोरी आयी है। आज बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 377.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 382.30 रुपये पर खुला और 392.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 12.90 रुपये या 3.41% की बढ़ोतरी के साथ 390.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)