सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) का शेयर आज करीब 7% मजबूत हुआ है।
सैटिन क्रेडिटकेयर ने अपने प्रमोटरों नॉर्डिक माइक्रोफिन, कोरा इन्वेस्टमेंट और इंडसइंड बैंक से 200 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। इस खबर से ही कंपनी के शेयर में उछाल आयी है। बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 388.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 394.90 रुपये के भाव पर खुला और 432.00 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे यह 28.85 रुपये या 7.44% की बढ़त के साथ 416.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2017)