सरकार ने घटायी नाल्को (Nalco) में हिस्सेदारी

केंद्र सरकार ने नाल्को (Nalco) में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।

खबरों के अनुसार नाल्को ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कंपनी में 5.16% बेच दी, जिससे सरकार के पास कंपनी की 60.2% हिस्सेदारी रह गयी है। इस खबर का नाल्को के शेयर भाव पर नकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में नाल्को का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 81.25 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 2.20 रुपये या 2.71% की कमजोरी के साथ 79.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)