स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कई वर्गों में जमा राशि पर ब्याज दर में 1% का इजाफा किया है।
खबर है कि 1 करोड़ रुपये से अधि जमा राशि पर बैंक ने ब्याज दर 100 आधार अंक बढ़ा कर 5.25% कर दी, जो आज (30 नंवबर) से लागू हैं। 1 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों पर 50 आधार अंक अधिक ब्याज देता है।
दूसरी तरफ बाजार में कमजोरी के बीच स्टेट बैंक भी लाल रेखा के नीचे है। बीएसई में बैंक का शेयर 328.80 रुपये के मुकाबले 326.85 रुपये पर खुला है। पौने 11 बजे के आस-पास यह 3.90 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 324.90 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)