प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) द्वारा सलिल पारेख (Salil Parekh) को अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये जाने से कंपनी के शेयर भाव में मजबूती आयी है।
आज इन्फोसिस के शेयर में करीब 2.50% बढ़त चल रही है। इस समय फ्रांसीसी आईटी कंपनी कैपजेमिनी (Capgemini) से जुड़े हुए सलिल पारेख इन्फोसिस में 02 जनवरी 2018 से अपना पद संभालेंगे। सलिल पारेख इन्फोसिस में यूबी प्रवीण राव की जगह लेंगे, जिन्होंने विशाल सिक्का के बाद कंपनी में अंतरिम सीईओ और एमडी के रूप में पद संभाला था।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 958.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 983.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास यह 23.50 रुपये या 2.45% की मजबूती के साथ 982.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)