श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) ने रूस के सरकारी विकास बैंक वीईबी (VEB) के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह समझौता 20 करोड़ डॉलर का निवेश फंड शुरू करने के लिए किया है।
उधर बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर 99.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 98.15 रुपये पर खुला है। करीब 10.25 बजे यह 0.45 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 98.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)