आज डोनियर इंडस्ट्रीज (Donear Industries) में 4.50% से अधिक की मजबूती चल रही है।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में डोनियर इंडस्ट्रीज को 5.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 58% कम 3.38 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। समान अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी 129.04 करोड़ रुपये से 5% बढ़ कर 135.5 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 24% वृद्धि के साथ 14.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.60% बढ़ कर 10.6% रहा।
बीएसई में डोनियर इंडस्ट्रीज का शेयर 71.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 74.80 रुपये पर खुला, जो इसका ऊपरी स्तर भी है। करीब सवा 12 बजे यह शेयर 3.25 रुपये या 4.56% की मजबूती के साथ 74.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)