भारतीय रेस्तरां कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने राँची में एक नये फ्रेंचाइजी रेस्तरां का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने `होप्पिपोला' नामक इस रेस्तरां की स्थापना राँची के सर्कुलर रोड पर की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर 4.35 रुपये या 2.52% की मजबूती के साथ 176.70 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 195.35 रुपये और निचला स्तर 59.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)