हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) को बाजार नियामक सेबी ने सहमति प्रदान कर दी है।
कंपनी को इक्विटी शेयर जारी करके धनराशि जुटाने के लिए यह मंजूरी मिली। उधर बीएसई में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर शुक्रवार के 91.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 91.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 86.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 91.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)