सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) ने किये शेयर आवंटित

सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013 के तहत विकल्पो के कन्वर्जन पर 1 रुपये मूल कीमत के 1,33,910 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। दूसरी तरफ बीएसई में सनटेक रियल्टी का शेयर शुक्रवार के 415.75 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 415.80 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 425.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 4.25 रुपये या 1.02% की बढ़त के साथ 420.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)