आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (ICICI Prudential) ने इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (ICICI Prudential) ने सुबह के कारोबार में ही एनएसई (NSE) पर 23 लाख शेयर खरीदे।

कंपनी ने आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) के ये शेयर 157 रुपये प्रति के भाव पर खरीदे हैं, जो इसकी 2.2% हिस्सेदारी हैं। उधर बीएसई में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का शेयर मंगलवार के 395.20 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 395.55 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10 बजे यह 1.45 रुपये या 0.37% की कमजोरी के साथ 393.75 रुपये पर है। वहीं आशियाना हाउसिंग का शेयर 6.80 रुपये या 4.05% की मजबूती के साथ 174.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)