स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) की सिंगापुर में स्थित सहायक कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा एशिया ने हिस्सेदारी खऱीदने के लिए समझौता किया है।
स्ट्राइड्स फार्मा ने यह करार दक्षिण अफ्रीका की ट्रिनिटी के साथ इसकी 55% हिस्सेदारी नकद 27.5 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए किया है। इससे स्ट्राइड्स की दक्षिण अफ्रीका में स्थिति मजबूत होगी, जहाँ उत्पाद दस्तावेज को मंजूरी मिलने में 5 साल से अधिक का समय लगता है।
उधर बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर मंगलवार के 795.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 800.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह 825.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला, करीब 2 बजे स्ट्राइड्स शासुन के शेयरों में 21.25 रुपये या 2.67% की मजबूती के साथ 816.50 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)