9.50% से अधिक टूटा एसक्यूएस इंडिया (SQS India) का शेयर

आज एसक्यूएस इंडिया (SQS India) के शेयर में 9.50% से अधिक गिरावट आयी है।

एसक्यूएस इंडिया ने कहा है कि इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता एससिस्टम्स सिस्टम्स ने इसके 27.62 लाख शेयरों को (26% हिस्सेदारी) 475.27 रुपये प्रति के भाव पर खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
उधर बीएसई में एसक्यूएस इंडिया का शेयर 588.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 582.80 रुपये पर खुल कर 521.05 रुपये तक नीचे गिरा। सुबह पौने 11 बजे के आस-पास यह 56.10 रुपये या 9.54% की कमजोरी के साथ 532.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)