20% उछाल के साथ आईवीआरसीएल (IVRCL) ऊपरी सर्किट पर

आईवीआरसीएल (IVRCL) का शेयर ऊपरी सर्किट (Upper Circuit) पर पहुँच गया है।

कंपनी ने दो सहायक कंपनियों में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सिंगापुर में स्थित क्यूब हाईवेज के साथ 726.18 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर खरीद समझौता किया है। सहायक कंपनियों में सलेट टोलवेज और कुमारपलायम टोलवेज शामिल हैं। इस सौदे के 2018 की सितंबर तिमाही से पहले पूरा होने की संभावना है।
उधर बीएसई में आईवीआरसीएल का शेयर 4.21 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 4.60 रुपये पर खुल कर 5.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 12.05 बजे के आस-पास यह 0.84 रुपये या 19.95% की मजबूती के साथ 5.05 रुपये के भाव पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)