इस कारण होगी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के निदेशक समूह की बैठक

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के निदेशक समूह की बैठक 28 दिसंबर को होगी।

उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 6000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 600 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा, जिन पर 8.90% की कूपन दर होगी।
उधर शुक्रवार को दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 63.40 रुपये या 6.83% की मजबूती के साथ 992.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,009.10 रुपये और निचला स्तर 216.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)