सिकाजेन इंडिया (Sicagen India) ने डैनिश स्टील क्लस्टर (Danish Steel Cluster) का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने इसकी शेष 40% हिस्सेदारी खरीद कर इसे अपनी 1005 पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बना लिया है।
बीएसई में सिकाजेन इंडिया के शेयर ने 53.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 53.70 रुपये पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 55.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 1.41% की मजबूती के साथ 53.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)