इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने किये डिबेंचर आवंटित

इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने शुक्रवार को 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया।

कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों को आवंटित करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाये। इंडियाबुल्स हाउसिंग द्वारा आवंटित किये गये डिबेंचरों पर 8.12% वार्षिक ब्याज दर है। पाँच वर्ष बाद ये डिबेंचर 29 दिसंबर 2022 को परिपक्व होंगे।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 3.95 रुपये या 0.33% की कमजोरी के साथ 1,194.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,374.95 रुपये और निचला स्तर 636.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)