अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) के शेयर में 4% से अधिक मजबूती आयी है।
दरअसल कंपनी ने पीपीएस मोटर्स और अन्य के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त उद्यम समझौता किया है। करार के तहत ऐम्पॉयर अपार ल्युब्रिकैंट्स नामक संयुक्स उद्यम कंपनी स्थापित की जायेगी, जिसके जरिये ऐम्पॉयल ब्रांड नाम के अंतर्गत ल्युब्रिकैंट बेची जायेगी। इस कंपनी में अपार इंडस्ट्रीज 40% हिस्सेदारी होगी।
बीएसई में अपार इंडस्ट्रीज का शेयर 795.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 818.00 रुपये के स्तर पर खुला और 828.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 32.45 रुपये या 4.08% की मजबूती के साथ 827.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)