एसजेवीएन (SJVN) का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 11% से ज्यादा मजबूत हुआ है।
कंपनी ने 08 जनवरी को शेयरों की वापस खऱीद (Buyback) पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक का ऐलान किया है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर जोरदार असर पड़ा। बीएसई में एसजेवीएन का शेयर 34.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 39.40 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 4.10 रुपये या 11.88% की मजबूती के साथ 38.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)