दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) को 32.66 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को 99.50 रुपये प्रति के भाव पर प्रमोटर समूह कंपनियों (बिड़ला टीएमटी / इलेन इन्वेस्टमेंट्स/ ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स / सुर्या किरन इन्वेस्टमेंट्स) को जारी करेगी, जिससे इसे 3,250 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त होगी।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 102.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 103.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 105.00 रुपये स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 104.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)