इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने मंगलवार को विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 2 रुपये प्रति के 4,93,867 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी शेयर पूँजी 85,28,53,222 रुपये हो गयी है।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 1,216.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,223.40 रुपये पर खुला। 1,195.30 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 20.20 रुपये या 1.66% की कमजोरी के साथ 1,196.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)