जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 321.72 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया।
यह साल दर साल आधार पर पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के 250.80 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.04% अधिका रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,691.58 करोड़ रुपये से 10.31% अधिक 1,886.11 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 613.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 617.90 रुपये पर खुला और 619.36 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक भी चढ़ा, मगर फिर इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब 2.40 बजे यह 14.75 रुपये या 2.41% की कमजोरी के साथ 598.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)