2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infatel) का मुनाफा 5.64% घटा।
कंपनी का मुनाफा 620.4 करोड़ रुपये की तुलना में 585.4 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 1,530 करोड़ रुपये से 1.86% अधिक 1,696.3 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 7.8% की बढ़त के साथ 1,613 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 14 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 44.1% पर पहुँच गया। दूसरी ओर बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 366.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 364.35 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 10.05 रुपये या 2.74% की गिरावट के साथ 356.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)