सेंट्रम कैपिटल (Centrum Capital) ने सिंगापुर में एक नयी सहायक कंपनी 'सेंट्रम इंटरनेशनल सर्विसेज' की स्थापनी की है।
दूसरी ओर बीएसई में सेंट्रम कैपिटल का शेयर 75.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 75.50 रुपये पर खुला। 77.20 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 1.12% की कमजोरी के साथ 74.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)