29 जनवरी को खुलेगा गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) का आईपीओ (IPO)

भारत की प्रमुख आर्द्रक उत्पादक गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) का आईपीओ (IPO) सोमवार 29 जनवरी को खुल कर बुधवार 31 जनवरी को बंद होगा।

इश्यू में 1,470-1,480 रुपये का प्राइस बैंड है, जिसमें 10 शेयरों की लॉट में आवेदन किया जा सकता है। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 63,31,674 शेयर जारी करके 930.75 - 937.08 करोड़ रुपे जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ इश्यू में इडेलवाइज (और अन्य) प्रमुख प्रबंधक हैं। गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स का शेयर एनएसई तथा बीएसई दोनों सूचकांकों पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)