पावर ग्रिड (Power Grid) ने 09 फरवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस तिथि को अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है। इसके अलावा पावर ग्रिड का निदेशक समूह तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करने और लाभांश तय करने के लिए 01 फरवरी को बैठक करेगा। दूसरी ओऱ बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 196.00 रुपये पर खुला। एक दायरे में कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 195.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)