अमेरिकी कंपनी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की खबर से सीएंट (Cyient) के शेयर में मजबूती आयी है।
सीएंट ने बीऐंडएफ डिजाइन की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपनी सहायक कंपनी सीएंट डिफेंस के जरिये सितंबर 2017 में करार किया था, जो कि 24 जनवरी 2018 से प्रभावी हो गया है। उधर बीएसई में सीएंट का शेयर 643.00 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 645.55 रुपये पर खुला और 654.10 रुपये तक चढ़ा। करीब 1 बजे यह 6.90 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 649.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)