केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में 4% से ज्यादा की कमजोरी आयी है।
खबर है कि बैंक अपनी सहायक कंपनी कैन फिन होम्स में 30.44% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकता है। बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 361.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 364.50 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 344.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.30 बजे बैंक के शेयरो में 17.65 रुपये या 4.88% की कमजोरी के साथ 344.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं कैन फिन का शेयर 15.95 रुपये या 3.60% की मजबूती के साथ 459.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)