शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इमामी, टेक महिंद्रा, स्पाइसजेट, मोइल, एचसीएल टेक औऱ इंडियन ऑयल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इमामी, टेक महिंद्रा, स्पाइसजेट, मोइल, एचसीएल टेक औऱ इंडियन ऑयल शामिल हैं।

अपार इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7% घट कर 39 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स - कंपनी का मुनाफा 35% अधिक 15.4 करोड़ रुपये रहा।
सियाराम सिल्क - सियाराम सिल्क ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर 65% अधिक 22.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इंडियन मेटल्स - इंडियन मेटल्स का मुनाफा 16.9% अधिक 74.7 करोड़ रुपये रहा।
इमामी - इमामी का शुद्ध तिमाही लाभ 9.6% अधिक 147.2 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा - 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 943.1 करोड़ रुपये औऱ आमदनी 7,776 करोड़ रुपये रही।
स्पाइसजेट - कंपनी 20 नयी नॉन-स्टॉप उड़ाने शुरू करेगी।
मोइल - कंपनी 5 फरवरी को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
एचसीएल टेक - कंपनी को एक आईटी इन्फ्रा और ऐप्पलिकेशन सर्विसेज मैनेजमेंट सर्विसेज ठेका मिला।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 16 लाख शेयर आवंटित किये।
तिमाही नतीजे आज - इंडियन ऑयल, टीवीएस मोटर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत फाइनेंशियल, ओबेरॉय रियल्टी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अशोक बिल्डकॉन, अपोलो पाइप्स, इक्लर्क्स सर्विसेज, जीसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ग्रेफाइट इंडिया, ग्रेविटा इंडिया औऱ गुजरात पिपावाव। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)