रिलायंस पावर (Reliance Power) को पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 275.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1.68% की बढ़त के साथ 280.34 करोड़ रुपये रहा। इस बीच इसकी शुद्ध आमदनी 2,777.75 करोड़ रुपये से 10.19% की गिरावट के साथ 2,494.65 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर 46.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 46.80 रुपये पर खुला और 48.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 1.18% की बढ़त के साथ 47.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)