आमदनी में बढ़त के बावजूद घटा करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) का शुद्ध लाभ

वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के मुनाफे में 38.24% की गिरावट आयी।

बैंक का शुद्ध लाभ 115.76 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 71.49 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी कुल आमदनी 1,581.26 करोड़ रुपये से 4.16% की बढ़ोतरी के साथ 1,647.17 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा करुर वैश्य बैंक की एनपीए 328 आधार अंकों की बढ़त के साथ 5.9% और प्रोविजन 106.2% अधिक 324.70 करोड़ रुपये के हो गये। उधर बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर 108.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 108.80 रुपये पर खुला औऱ सुबह सवा 11 बजे के आस-पास 111.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे बैंक के शेयरों में 0.70 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 109.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)